कुछ जगहों की खूबी यही होती है कि जितनी खूबसूरत वह जगह है, वहां पहुंचने का रास्ता भी उतना ही मज़ेदार है। मिसाल के तौर पर केरल को ही लीजिए। केरल को एक्सप्लेन करने के लिए कंटिन्यूअस ब्यूटी कहना होगा। वहां किसी जगह तक जाने के लिए जो रास्ता है उसमें कभी पहाड़ आते हैं। कभी हरियाली आती है। कहीं सी-बीच आ जाते हैं। रास्ता अपनेआप में मंज़िल जैसा ही ही लगता है। ऐसा ही है जोगी भड़क का रास्ता। यह ऐसा झरना है जो अंग्रेज़ी अक्षर "एस' के आकार के वैली में गिरता है। वैली गहरी भी है और खूबसूरत भी।
इंदौर से साउथ वेस्ट में लगभग 60 किलोमीटर दूर है। कार या बाइक से जा सकते हैं। इंदौर से ए बी रोड होते हुए मानपुर तक जाते हैं। घाट क्रॉस करते हैं। ढाल गांव आएगा। यहां से पश्चिम में एक कच्चा रास्ता जाता है। कार जा सकती है लेकिन बाइक नदी तक चली जाएगी। एक किलोमीटर चलने के बाद कार को साइड में पार्क कर दें ट्रैकिंग करते हुए एक किलोमीटर दूर नदी के पास पहुंच जाएं।
रास्ता मज़ेदार है। छोटी से हिल है फिर प्लेन ग्राउंड है। छोटे-छोटे तालाब भी हैं। रास्ते में खूबसूरत पक्षी मिलेंगे। अब आप झरने के करीब हैं इसका अंदाज़ा आपको पानी की आवाज़ से लगेगा। नदी का पाट बहुत चौड़ा है। काफी जगह है बैठने और पिकनिक के लिए। छाया थोड़ी कम है। नदी भी कहीं कहीं सेफ है। पानी में पैर डालकर बैठ सकते हैं। झरना देखने के लिए ब्रिज क्रॉस कर के सामने के तरफ चढ़ना होगा और लगभग 1 किलोमीटर जाने के बाद एक बहुत ही जबरदस्त वॉटरफॉल दिखाई देता है। वैली के बहुत पास न जाएं..सेफ्टी के लिए रैलिंग नहीं है। किनारे स्लिपरी हो जाते हैं। एडवेंचर कैम्प करनेवाले रिवर क्राॅसिंग कर सकते हैं। झरने में नीचे न उतरें और पीने का पानी व खाने का सामान साथ ले जाएं।
पिकनिक के लिए मौसम- सितम्बर से मार्च
एडवेंचर के लिए - जुलाई से मार्च
श्री अशोक गोलाने
ट्रेवलर एंड युथ होस्टल प्रेसिडेंट