मांगलिया पुलिस चौकी में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक

समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आप लोगों का एक हिस्सा है। मांगलिया में पेट्रोलियम पदार्थ  के डिपो स्थापित हैं और यहाँ बाहरी व्यक्ति को बिना जान पहचान के आश्रय देना घातक हो सकता है। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। हमारे पास पुलिस बल की कमी के बावजूद आप लोगों के कारण सभी तीज- त्यौहार शांति से मनाए गए, हमारे लिए यह फक्र की बात है। उक्त बातें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा(महु) ने मांगलिया  पुलिस चौकी परिसर में आयोजित ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक में कही।
 उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज ना भेजें और ना ही फॉरवर्ड करें अगर आप गलती कर गलत मैसेज किसी दूसरे को भेज देते हैं,  और फिर से इसे डिलीट करना भी चाहे तो फोन कंपनियों के पास यह डाटा सुरक्षित रहता है। इस मामले में कार्रवाई की संभावना रहती है।
 कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुई, आत्मरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन भी बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम में नवनियुक्त ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कार्ड वितरित किए और महिला सदस्यों को ग्राम रक्षा समिति की साड़ियां भेंट की गई। इस अवसर पर एसडीओपी मानसिंह परमार, थाना प्रभारी मोहन जाट, चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह भदोरिया, नगर सुरक्षा समिति जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन भी मौजूद थे। संचालन संयोजक  आर.एस. भाटिया ने किया आभार एसडीओपी परमार ने माना।